कोरोना वायरस : RBI ने अपने कर्मचारियों को 31 मार्च तक दी वर्क फ्रॉम होम की इजाजत

नई दिल्ली (एजेंसी) :  कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर और असर को देखते हुए अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई ने भी अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने कंपनियों से अपने 50 फीसदी स्टाफ से काम कराने का आदेश दिया था इस आदेश को आरबीआई ने गंभीरता से लिया है.

यह भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश : सुप्रीम कोर्ट ने कल फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया, कांग्रेस को झटका

आरबीआई ने उन कर्मचारियों को वर्क फॉम होम दिया है जो लोग घर से काम कर सकते हैं. बता दें कि आरबीआई ने अपने उन कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे दी है जिनके बिना ऑफिस आए भी काम चल सकता है. ये आदेश आज यानी 19 मार्च से लागू हो गया है और 31 मार्च तक ये लागू रहेगा.

यह भी पढ़ें :-

रणबीर कपूर की इस गलती की वजह से टूट गया आलिया के साथ उनका रिश्ता? जानें सच

भारत में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है और इसके चलते कई राज्य सरकारों ने ये आदेश जारी किया है कि कंपनियां अपने एंप्लाई से वर्क फ्रॉम होम कराएं. देश की अधिकांश निजी कंपनियां इन आदेशों पर अमल कर रही हैं और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दी है और उनके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक सेवाएं मुहैया करा रही हैं. केवल वे ही कर्मचारी दफ्तर जा रहे हैं जिनके लिए इसे टालना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें :-

निर्भया केस : क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी यानी एमपीसी की बैठक 31 मार्च के बाद होनी है और माना जा रहा है कि इसके बाद आरबीआई अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के निर्देश की समीक्षा कर सकता है. आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती करने की मांग की जा रही है और माना जा रहा है कि इस बार आने वाली क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है.

यह भी पढ़ें :-

गूगल डूडल : जानें क्यों खास है आज का डूडल

बता दें कि दुनिया में दो लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों का मामला सामने आ चुका है और 8000 से ज्यादा मौतें इस महामारी की वजह से हो चुकी हैं. केवल इटली में 2503 मौतें हुई हैं जिसके बाद यूरोप में 3437 लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. ईरान में भी 1100 लोगों से ज्यादा की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है.

यह भी पढ़ें :-

पेट्रोल और डीजल : सबसे सस्ता हुआ कच्चा तेल , 16 साल में

Related Articles