PMC Bank: खाताधारकों ने किया RBI का घेराव, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

मुंबई (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट से पीएमसी बैंक (PMC Bank) खाताधारकों को राहत नहीं मिलने के चलते खाताधारक में नाराज़गी है। बैंक के खाताधारकों ने आज मुंबई में एशियाटिक लाइब्रेरी के पास रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का दफ्तर घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई लोगों की तबीयत भी खराब हो गई। वहीं, पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए कई लोगों को खदेड़ा।

यह भी पढ़ें:

जॉनसन बेबी पाउडर में कैंसर कारक तत्व

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे खताधारकों ने सड़क से गुज़र रही गाड़ियों का रास्ता रोक दिया। खाताधारकों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आरबीआई के बाहर पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए थे। पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गेट पर रोक लिया था।

यह भी पढ़ें:

कमलेश तिवारी हत्याकांड: पत्नी की मांग – सीएम योगी आएंगे तभी अंतिम संस्कार होगा

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पीएमसी बैंक से नगदी निकालने पर आरबीआई की ओर से लगाई गई रोक हटाने की मांग कर रहे पीएमसी खाताधारकों की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि हम अनुच्छेद 32 (रिट अधिकार क्षेत्र) के तहत इस याचिका की सुनवाई नहीं करना चाहते। याचिकाकर्ता उचित राहत के लिए संबंधित हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार इस स्थिति की गंभीरता से परिचित है और प्रवर्तन निदेशालय दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

HSBC बैंक बना रहा 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना

Related Articles

Comments are closed.