Pizza डिलीवरी ब्वॉय के संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव, डिलीवरी वाले घरों की रिपोर्ट का इंतजार

नई दिल्ली(एजेंसी): दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कॉन्टैक्ट में जितने लोग आए थे वो सभी नेगेटिव पाए गए हैं. दक्षिणी दिल्ली के जिलाधिकारी ने ये जानकारी दी है. जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे 16 लोग जो पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के साथ काम करने वाले थे और सीधे संपर्क में थे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डिलीवरी वाले घरों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है.

यह भी पढ़ें :-

जमातियों को लेकर बबीता फोगाट ने की थी विवादित टिप्पणी, जायरा वसीम ने ऐसे दिया जवाब

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस डिलीवरी ब्वॉय ने पिछले 15 दिनों में 72 घरों में पिज्जा की डिलीवरी की थी. मामले की जानकारी होने के बाद प्रशासन ने सभी 72 घरों की पहचान कर सभी लोगों को क्वॉरन्टीन करने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें :-

पहली ही नजर में ऐश्वर्या राय को दिल दे बैठे थे अभिषेक बच्चन, 10 साल बाद रचाई थी शादी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया था कि डिलीवरी ब्वॉय ने 72 परिवारों में पिज्जा डिलीवरी किया था, लिहाजा अब उन 72 परिवारों को क्वॉरंटाइन किया गया है. अगर इनमें से कोई भी परिवार का व्यक्ति संक्रमित मिलता है तो फिर उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग यानी संपर्क में आए लोगों की तलाश की जाएगी.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना संकट: Lockdown के बीच लोगों में बढ़ रही है आर्थिक असुरक्षा की भावना, जानें- इसका मनोवैज्ञानिक समाधान

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संकट के बीच आज से कई हिस्सों में लॉकडाउन में रियायतें मिलनी भी शुरू हो गई हैं. केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के तहत कृषि क्षेत्रों, छोटे उद्योग, मनरेगा और कंसट्रक्शन जैसे जरूरी कार्यों में छूट मिल रही है. हॉटस्पॉट इलाकों में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा रही. देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में लॉकडाउन में रियायतें नहीं मिल रहीं.

यह भी पढ़ें :-

नए और पुराने टैक्स सिस्टम में से चुनने में गलती हो गई तो इस तरह कर सकते हैं चेंज

Related Articles