नई दिल्ली. LPG Gas Cylinder : एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की बुकिंग इन दिनों तेजी से हो रही है. डिजिटल युग में वैसे तो बहुत सारे विकल्प हैं जिसके जरिए आप बस एक बटन क्लिक पर अपने घर के आराम से अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. बता दें कि इंडेन गैस, एचपी गैस और भारत गैस सभी की अपनी ऑनलाइन एलपीजी बुकिंग सेवाएं हैं, जो ग्राहकों को कॉल करने या गैस डीलरशिप पर जाने की परेशानी के बिना एलपीजी सिलेंडर रिफिल बुक करने में सक्षम बनाती हैं.
यह भी पढ़ें :
किसान आंदोलन स्थगित, संयुक्त किसान मोर्चा ने लिया फैसला
आप अपना LPG Gas Cylinder आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप (LPG gas cylinder via the IPPB mobile banking app) के जरिए भी बुक कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank )ने ट्वीट किया, “IPPB ऑनलाइन अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप से एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग को आसान और सुरक्षित बनाता है.”
यह भी पढ़ें :
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) : ये अफसर संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
आईपीपीबी ने LPG Gas Cylinder बुक करने के लिए अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें उसने ऐप के माध्यम से इसे ऑनलाइन करने के लिए एक स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताया है. गैस सिलेंडर बुक करने के आसान तरीके के बारे में सोच रहे हैं? चिंता न करें और आईपीपीबीऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करके इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
जाने कैसे करें बुकिंग
यदि आप LPG Gas Cylinder बुक करने के आसान तरीके के बारे में सोच रहे हैं? चिंता न करें और आईपीपीबीऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करके इन सरल चरणों का पालन करें.. ये है तरीका…
— आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें.
— लॉग इन करें और पे बिल पर क्लिक करें, एलपीजी सिलेंडर चुनें.
— अपना बिलर चुनें, उपभोक्ता/वितरक/एलपीजी आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.
— Get Bill पर क्लिक करें, पेमेंट मेथड चुनें. पेमेंट, कंफर्म और पे पर क्लिक करें और प्राप्त ओटीपी दर्ज करें.
— आपकी LPG Cylinder बुकिंग सफल हो गई है और आपको एक कंफर्मेशन SMS प्राप्त होगा.
— अन्य चैनलों के माध्यम से की गई बुकिंग के लिए, ऐप में स्कैन और पेमेंट विकल्प का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.