JEE और NEET परीक्षा का लेटेस्ट अपडेट, जानें CBSE बोर्ड के रिजल्ट कब आयेंगे

नई दिल्ली(एजेंसी). CBSE : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के चलते 10वीं और 12वीं की 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली पेंडिंग परीक्षाओं का रद्द कर दिया है. इन परीक्षाओं के रद्द होने से सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने का रास्ता भी साफ़ हो गया है. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 तक जारी कर दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें :

इस बार नहीं लगेगा श्रावणी मेला, मुख्यमंत्री बोले- बाबा बैद्यनाथ मुझे माफ करें

सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट असेसमेंट स्कीम के तहत तैयार किये जायेंगें. उसके बाद उसे 15 जुलाई तक जारी किया जायेगा. असेसमेंट स्कीम की बात करें तो जो स्टूडेंट्स सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, उनके रिजल्ट परीक्षा में उनकी पर्फोरमेंस के आधार तैयार कर जारी किये जाएंगें. वहीं जो स्टूडेंट्स तीन से ज्यादा पेपर्स / विषयों की परीक्षाओं में शामिल हुए थे उनके बाकी विषयों के नतीजे भी उनके टॉप 3 पेपर्स  के स्कोर के औसत स्कोर के आधार पर दिए जाएंगें.  जो स्टूडेंट्स सिर्फ तीन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, उनके शेष परीक्षाओं के नतीजे बेस्ट 2 के स्कोर के आधार केलकुलेट किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें :

अनुष्का शर्मा ने किया खुलासा, शादी के छह महीने में सिर्फ 21 दिन बिताए थे साथ

हालाँकि 12वीं के स्टूडेंट्स को इंप्रूवमेंट परीक्षा देने का ऑप्शन है. इंप्रूवमेंट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में मिले मार्क्स ही फाइनल मानें जायेंगें. वहीँ 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रिजल्ट रिवाइज्ड स्कीम के आधार पर ही दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :

ऐप बैन पर निकी हेली बोलीं : भारत ने दिखाया, वह चीन की आक्रामकता के बावजूद पीछे नहीं हटेगा

Related Articles