बंद हुआ जिओ का 2020 रिचार्ज प्लान
नई दिल्ली (एजेंसी). रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) ने अपना नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 2,121 रुपये है. साथ ही प्लान की वैधता 336 दिन की है. रियालंस का ये प्लान उसके 2020 रुपये वाले प्लान से ही मिलता जुलता है. बता दें कि जियो ने 2020 हैप्पी न्यू ईयर ऑफर ऑफर के तहत दिसंबर में अपना ये प्लान शुरू किया था.
यह भी पढ़ें :
स्वास्थ्य सुवधाओं की मांग को लेकर गरियाबंद नगर बंद
क्या-क्या मिलेगा Jio में 2,121 रुपये में
जियो के 2121 रुपये वाले प्लान में ग्रहाकों को रोजना 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. प्लान की वैधता 336 दिन होगी. इसके अलावा नया प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को जियो से जियो और लैंडलाइन पर फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा ग्रहाकों को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट मिलेंगे. साथ ही ग्रहाकों को 100 एसएमएस रोजाना मिलेगें. इसके अलावा जियो न्यूज, जियो टीवी और जियो सिनेमा एप का फ्री एक्सेस मिलेगा.
यह भी पढ़ें :
डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में होगी ये खास कारे, जाने कौन सी, क्या विशेषता और कितनी हैं
इस रिचार्ज को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन करवा सकते हैं. वहीं इस प्लान को लॉन्च करने के साथ ही जियो ने अपने 2020 प्लान को बंद कर दिया है. बता दें कि इस प्लान की वैधता 365 दिनों के लिए थी. साथ ही इस प्लान के तहत ग्रहाकों को 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता था. इसके अलावा जियो टू जियो फ्री कॉलिंग का फीचर मिलता था. जियो के इस नए प्लान का का सीधा मुकाबला वोडाफोन के 2399 रुपये वाले प्लान और एयरटेल के 2398 रुपये वाले प्लान से होगा.
यह भी पढ़ें :
Indian Idol 11 2020 Grand Finale : रविवार को होगा टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में मुकाबला
यह भी देखें :
Comments are closed.