JDU के साथ गठबंधन के सवाल पर मांझी बोले- 30 अगस्त को पता चल जाएगा

पटना: चुनावी राज्य बिहार में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात पर जीतन राम मांझी ने मीडिया से कहा कि अभी तक राजनीतिक बातचीत शुरू नहीं हुई है, इनके जल्द शुरू होने की उम्मीद है. आपको 30 अगस्त को पता चल जाएगा.

मांझी से ये सवाल पूछा गया था कि क्या जेडीयू के साथ उनका गठबंधन होगा, इस सवाल के जवाब में ही उन्होंने ये बातें कही. बता दें कि मांझी को लेकर ऐसी चर्चा है कि वे जेडीयू के साथ गठबंधन कर सकते हैं लेकिन अभी तक उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

हाल ही में वे महागठबंधन से अलग हुए है. वे लगातार महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने की वजह से उन्होंने इससे अलग होने का फैसला कर लिया.

Related Articles