रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स की जीत ने उसे प्वाइंट्स टेबल पर शीर्ष पर ला दिया है. वहीं बैंगलोर की हार ने उसे तीसरे नंबर पर धकेल दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पांच में से चार मैच में जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने +1.06 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाए रखा है. मुंबई इंडियंस ने पांच में से तीन मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने +1.21 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम -0.13 के नेट रन रेट के साथ 6 प्वाइंट लेकर तीसरे पायदान पर है. कोलकाता नाइट राइडर्ट 4 प्वाइंट्स और -0.12 के नेट रन रेट के साथ चौथे पयादान पर है. राजस्थान रॉयल्स -0.32 के नेट रन रेट और चार प्वाइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पिछले मुकाबले जीतकर छठे नंबर पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 0.42 के नेट रन रेट और चार प्वाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है. किंग्स इलेवन पंजाब की स्थिति प्वाइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा खराब है. यह टीम +0.18 का नेट रन रेट को बनाए हुए है, लेकिन अपने पांच में से चार मैच गंवा चुकी है.
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने 12 विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है. दूसरे नंबर पर बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने आठ विकेट झटके हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच में चहल का प्रदर्शन बेहद खराब है. उन्होंने तीन ओवर में 29 रन दिए जबकि कोई विकेट हासिल नहीं किया. तीसरे नंबर मुंबई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और चौथे नंबर पर ंपंजाब के गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, दोनों गेंदबाजों ने आठ-आठ विकेट लिए हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब को भले ही जीत नहीं मिल रही हो, लेकिन कप्तान राहुल ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 5 मैच में 302 रन बनाए है. चेन्नई के बल्लेबाज फॉप डू प्लेसी 282 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं, जबकि मयंक अग्रवाल 272 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने 181 रन बनाए हैं. वहीं बैंगलोर के खिलाफ 42 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ 179 रनों के साथ 5वें नंबर पर काबिज हैं.