नई दिल्ली(एजेंसी): इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को हुए डबल हैडर के बाद प्वाइंट्स टेबल की स्थिति में बदलाव हुआ है. मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराकर एक बार फिर से पहले स्थान पर काबिज हो गई है. डबल हैडर के बाद भी ऑरेंज कैप पर केएल राहुल का कब्जा बरकरार है, जबकि पर्पल कैप की रेस में रबाडा ने दूसरे गेंदबाजों की तुलना में अपनी स्थिति बेहद ही मजबूत कर ली है.
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को अब तक टूर्नामेंट में 5-5 मैच में जीत मिली है, लेकिन मुंबई की टीम +1.327 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स +1.038 के नेट रन रेट के साथ मुंबई इंडियंस से थोड़ा ही पीछे है.
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 में से चार मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है. आरसीबी को भी 6 में से चार मैच में जीत मिली है. लेकिन केकेआर का नेट रन रेट +0.017 है, जबकि आरसीबी इस मामले में -0.820 के नेट रन रेट के साथ काफी पीछे है.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को मिली हार का सनराइजर्स हैदराबाद को प्वाइंट्स टेबल में नुकसान नहीं हुआ है. हैदराबाद 6 प्वाइंट्स और +0.153 के नेट रन रेट के साथ पांचवें पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर -0.872 के नेट रन और 6 प्वाइंट्स के साथ अब छठे स्थान पर पहुंच गई है.
सीएसके और किंग्स इलेवन पंजाब की हालात काफी खराब बनी हुई है. सीएसके चार प्वाइंट्स और -0.588 के नेट रन रेट के साथ सातवें पायदान पर है, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब दो प्वाइंट्स के साथ आखिरी पायदान पर है.
ऑरेंज कैप पर केएल राहुल का कब्जा बरकरार है. राहुल ने अब तक खेले गए 7 मैच में 387 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल 337 रन के साथ दूसरे और डु प्लेसी 337 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं.
पर्पल कैप की रेस में रबाडा दूसरे गेंदबाजों से कहीं ज्यादा आगे दिखाई दे रहे हैं. रबाडा अब तक 7 मैच में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह 7 मैच में 11 विकेट के साथ दूसरे और ट्रेंट बोल्ट 7 मैच में 11 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर हैं. बुमराह का इकॉनिमी रेट बोल्ट की तुलना में थोड़ा बेहतर है.