IPL 2019: मुंबई की दिल्ली पर 40 रन की जीत, रोहित टी20 में 8000 रन पार, अमित मिश्रा के 150 विकेट

नई दिल्ली (एजेंसी)। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल सीजन 12 के 34वें मुकाबले में 40 रनों से करारी मात दी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 168 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 169 रनों का टारगेट दिया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 128 रन ही बना पाई। मुंबई की नौ मैचों में यह छठी जीत है और अब उसके 12 अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली की नौ मैचों में चौथी हार है और वह 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

अपना 307वां टी-20 मैच खेल रहे रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के आठवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए आईपीएल मैच में यह उपलब्धि हासिल की। रोहित से पहले भारत की तरफ से सुरेश रैना (8216 रन) और विराट कोहली (8183 रन) ने टी-20 में 8000 रन पूरे किए थे। क्रिस गेल ने टी-20 में सर्वाधिक 12670 रन बनाए हैं। उनके बाद ब्रेंडन मैक्कुलम (9922 रन), कीरोन पोलार्ड (9222 रन), शोएब मलिक (8701 रन) और डेविड वॉर्नर (8561 रन) का नंबर आता है।

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अमित मिश्रा ने भी आईपीएल में बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल सीजन 12 के 34वें मैच में रोहित शर्मा को बोल्ड करते ही अमित मिश्रा ने दुनिया की इस बेहतरीन टी-20 क्रिकेट लीग में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। अमित मिश्रा आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय और कुल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अमित मिश्रा से पहले श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल में 150 विकेट पूरा कर चुके हैं। लसिथ मलिंगा आईपीएल में 100 और 150 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज हैं। उनके नाम ही इस लीग में सबसे ज्यादा 161 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

Related Articles