रद्द होने की कगार पर हैं आईपीएल 2020
नई दिल्ली(एजेंसी). आईपीएल 2020 (IPL2020) : कोरोना वायरस (Covid-19) के चलते दुनिया के सभी खेल इवेंट्स रद्द हो चुके हैं. ऐसे में टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा लीग आईपीएल भी तकरीबन रद्द होने की कगार पर है. आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च से होने वाली थी जिसे रद्द कर नई तारीफ 15 अप्रैल कर दी गई लेकिन 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद अब ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर है. अभी तक न ही कोई मीटिंग हुई है और न ही कोई एलान. ऐसे में अगर आईपीएल रद्द होता है तो बीसीसीआई को कई हजार करोड़ रूपये का नुकसान हो सकता है. यहां अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या बीसीसीआई इसकी भरपाई के लिए कोई नया टूर्नामेंट ला सकती है?
यह भी पढ़ें :-
राज्य सरकारों के अनुरोध पर लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है मोदी सरकार, ANI के हवाले से खबर
हो सकता है कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एक नया टूर्नामेंट शुरू कर दे जिसमें 4 टीमें हो और चारों के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी और एक कोई और हो. क्योंकि बीसीसीआई कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई के लिए नए रास्ते की तलाश में है. 15 अप्रैल को अगर लॉकडाउन हट भी जाता है तो बीसीसीआई के पास अब न तो ऑप्शन ए, बी, सी या डी बचा है. ऐसे में आईपीएल सीजन 13 का रद्द होना अब मुमकिन है.कोरोना के चलते न तो आईपीएल हो रहा है और न ही इंटरनेशनल क्रिकेट. ऐसे में बीसीसीआई बैठकर करेगा क्या?
यह भी देखें :-
सनी लियोन का बोल्ड फोटो शूट सोशल मीडिया में मचा रहा धूम, देखें फोटो
क्या यहां पर बीसीसीआई के पास कोई और ऑप्शन है जिससे नुकसान की भरपाई की जाए या फिर फैंस के लिए कुछ ऐसा जो ठीक आईपीएल की तरह ही हो? बीसीसीआई को यहां उन क्रिकेटर्स के लिए कुछ तो करना होगा जो काफी समय से अभ्यास और अपने स्किल्स को तेज कर रहे हैं. रिकॉर्ड के अनुसार बीसीसीआई को ब्रॉडकास्टर्स से पैसे मिलते हैं. टीम इंडिया जितने मैच खेलती है स्टार स्पोर्ट्स बीसीसीआई को पैसे देता है. ऐसे में आईपीएल के लिए अलग कॉन्ट्रैक्ट है. वहीं बीसीसीआई को डोमेस्टिक मैचों के प्रसारण और महिला के इंटरनेशनल मैचों के प्रसारण से एक भी रूपये नहीं मिलते हैं ऐसे में अब बीसीसीआई जरूर ये सोच रही होगी यहां आईपीएल की तरह ही एक नए टूर्नामेंट की शुरूआत की जाए. इस टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के स्टार्स को शामिल किया जाए और कोरोना से घातक समय में दर्शकों के बिना ही ये छोटे मैच करवाए जाएं. यहां रेसलिंग के सबसे बड़े फॉर्मेट यानी की रेसलमेनिया में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है जहां दर्शकों के बिना ही रेसलर्स अपना मैच खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में शराब दुकान, बार, रेस्टोरेंट अब 14 अप्रेल तक बंद
हालांकि यहां बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ये हो सकता है कि इस टूर्नामेंट को दूसरे टूर्नामेंट से कैसे अलग बनाया जाए भले ही इसमें स्टार्स क्यों न हो. ऐसे में यहां इंटरनेशनल 11 की एक टीम बनाई जा सकती है और फिर उसे 8 फ्रेंचाइजी में बांटा जा सकता है. क्योंकि भारत में आज भी ब्रायन लारा, सचिन और गिलक्रिस्ट जैसे रिटायर्ड प्लेयर्स को देखने के लिए लोग बेताब हैं और ऐसे में ज्यादा इंटरनेशनल खिलाड़ियों की बजाय कुछ इंटरनेशनल खिलाड़ियों की मदद से ही इस टूर्नामेंट को शुरू किया जा सकता है. यहां 4 टीमें होंगी जिसके कप्तान धोनी, रोहित, विराट और एक कोई और हो सकता है और फिर सभी टीमों को 2-2 मैच मिलेंगे और अंत में फाइनल मुकाबला करवाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-
शेयर बाजार में हरियालीः सेंसेक्स 30 हजार के ऊपर, निफ्टी 8800 के पास जाकर हुआ बंद
इस तरीके से बीसीसीआई कुछ हद तक जो नुकसान है उसकी भरपाई कर सकती है और सबसे बड़ी बात यहां ब्रॉडकास्टर्स भी इसमें शामिल हो सकते हैं. क्योंकि भारत में क्रिकेट बिकता है और फैंस बड़े खिलाड़ियों को देखने के लिए कभी भी तैयार रहते हैं. इसके बाद बोर्ड इस टूर्नामेंट की मदद से अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड के लिए भी टीम इंडिया का चयन कर सकती है. धोनी ने चेन्नई में अभ्यास करना शुरू कर दिया था कि तभी टूर्नामेंट की तारीख आगे बढ़ा दी गई. ऐसे में टीम इंडिया में वापस आने का एक जरिया आईपीएल ही था जो रद्द हो गया तो धोनी के पास आखिरी मौका ये प्लेटफॉर्म बचेगा. इस दौरान धोनी इस टूर्नामेंट में अपने आप को साबित कर सकते हैं और अगर वो इसमें सफल हुए तो टीम उन्हें रिषभ पंत और केएल राहुल के बदले ऑस्ट्रेलिया का टिकट दे सकती है.
यह भी पढ़ें :-
मोदी को चिट्ठी लिखकर सोनिया ने दिए 5 सुझाव, कहा- सरकारी खर्च में हो 30 फीसदी की कटौती
आईपीएल शुरू से ही फैंस के लिए भारत का टूर्नामेंट रहा है जब तक इसे ललित मोदी दक्षिण अफ्रीका लेकर नहीं गए. ऐसे में इस बार का 13वां सीजन होना बेहद मुश्किल लग रहा है. तो क्या इस तरह का कोई टूर्नामेंट हो सकता है? खैर इसका पता तो बाद में चलेगा क्योंकि इस छोटे टूर्नामेंट को फिलहाल एक उदाहरण के तौर पर पेश किया गया है, जो चैंपियंस लीग या किसी और चैलेंजर ट्रॉफी के रूप में दर्शकों के सामने परोसा जा सकता है. वहीं सौरभ गांगुली के लिए यही एक ऐसा समय है जहां वो कुछ नया कर सकते हैं. क्योंकि यहां अंत में अगर किसी का नुकसान होगा तो वो बोर्ड, फैंस, ब्रॉडकास्टर्स और खिलाड़ी हैं.
यह भी देखें :-
Comments are closed.