INDvWI Test 2: कोहली और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक, पहले दिन के बाद भारत 264/5

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं। खेल के पहले दिन कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा 76 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ओपनर मयंक अग्रवाल ने 127 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 55 रन बनाए। मयंक को 115 के कुल स्कोर पर जेसन होल्डर ने आउट किया। कोहली ने मयंक के जाने के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया।

भारत की ओर से केएल राहुल ने 13, पुजारा ने 6, रहाणे ने 24 रन बनाए। वहीं, हनुमा विहारी 42 और रिषभ पंत 27 रन बनाकर नाबाद है। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले दिन का खेल खत्म होने तक 62 रन की साझेदारी हो चुकी है।

इससे पहले, विंडीज के कप्तान होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों के लिए पहला सत्र मिला जुला रहा। लोकेश राहुल ने दो अच्छे शॉट्स की मदद से दो चौके मारे। वह अपनी पारी को आगे ले जा पाते इससे पहले होल्डर की ऑफ स्टम्प पर पटकी गेंद बरीकी से स्विंग लेकर राहुल के बल्ले का किनारा लेकर मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे रखीम कोर्नवॉल के हाथों में चली गई।

कोर्नवॉल ने ही चेतेश्वर पुजारा को छह के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। पुजारा गेंद को पंच करने गए और गेंद गली में खड़े शर्माह ब्रूक्स के हाथों में चली गई। कोर्नवॉल ने अपनी स्पिन से मयंक और खासकर कप्तान विराट कोहली को परेशान किया और कई बार गेंद कोहली के पैड पर मारी। एक बार विंडीज ने रिव्यू भी लिया लेकिन सफलता नहीं मिली।

Related Articles