नई दिल्ली (एजेंसी). IND vs SL भारत और श्रीलंका की टीमें शुक्रवार को पुणे (Pune) में तीसरे और आखिरी T-20 मैच के लिए आमने-सामने होंगी. गुवाहाटी (Guwahati) में पहला मैच बारिश और गीली पिच के कारण रद्द हो गया था, जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (MCA) स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें :
पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश के हत्या का आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
इस मैच को जीत मेजबान टीम साल की पहली सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में होगी, जबकि श्रीलंका बराबरी की इच्छा लेकर मैदान पर उतरेगी. भारत के लिए दूसरे मैच में जहां सब कुछ अच्छा रहा था, वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं.
यह भी पढ़ें :
रायपुर : महापौर के पदभार ग्रहण में दिखी नाराजगी, दावेदारों ने नही किया मुख्यमंत्री का स्वागत
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था, जिसमें अहम भूमिका नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने निभाई थी. दोनों ने मिलकर पांच विकेट लिए थे. इंदौर में उम्मीद थी कि वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अपना जलवा दिखाएंगे. वह हालांकि मिला-जुला प्रदर्शन ही कर सके थे. बुमराह ने चार ओवर फेंके थे और 32 रन देकर एक विकेट लिया था. यह सीरीज बुमराह के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले वह अपनी पुरानी लय हासिल करना चाहते हैं. आखिरी मैच में भी बुमराह की कोशिश होगी कि वह पुराने रूप की तरफ लौटे.
यह भी पढ़ें :
प्रियंका गांधी का वाराणसी दौरा, CAA प्रदर्शन में गिरफ्तार छात्रों से करेंगी मुलाकात
वहीं, बल्लेबाजी में लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, कोहली ने अहम योगदान दिया था और अच्छी बल्लेबाजी की थी. हां शिखर धवन की बल्लेबाजी ने पिछले मैच में निराश किया था. चोट के बाद वापसी कर रहे धवन को भी बुमराह की तरह लय हासिल करने में परेशानी हो रही थी. वह गेंद को बल्ले पर सही तरह से ले नहीं पा रहे थे. दूसरे मैच में धवन एक बार फिर फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें :
यूपी : सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ी, घर पर लगा कुर्की का नोटिस
भारत के लिए बाकी सब कुछ सही रहा था. इसी कारण बदलाव की उम्मीद कम ही नजर आती है. इसी लिहाज से देखा जाए तो संजू सैमसन को फिर मौका मिलता नहीं दिख रहा है. वहीं श्रीलंका की बात की जाए तो उसका प्रदर्शन किस तरह का निराशाजनक था. इस बात का पता उसके नए कोच मिकी आर्थर के बयान से पता चल जाता है जो उन्होंने दूसरे मैच के बाद दिया था. कोच ने कहा था, ‘अधिकतर समय, सही समय पर खेल की कम समझ होने की कमी से हमें नुकसान हुआ.’ कोच अपने बल्लेबाजों के खासे नाराज दिखे थे. उन्होंने कहा था कि बल्लेबाजों का स्ट्राइक रोटेट न करना नुकसानदायक रहा. कोच की बात पर बल्लेबाज कितना अमल करते हैं यह मैच के दिन पता चलेगा.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.