INDvSA: फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में चाय काल तक गंवाए 4 विकेट

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 497 रन पर घोषित की। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी लंच के बाद 162 रन पर सिमट गई। भारत ने अपनी पहली पारी के आधार 335 रन की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान विराट कोहली ने द.अफ्रीकी टीम को फॉलोऑन दिया है।

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने समाचार लिखे जाने तक 26 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। टीम की तरफ से एल्गर (16) और क्लासेन (0) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

उमेश यादव ने फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहला झटका दिया और क्विंटन डिकॉक को क्लीन बोल्ड कर दिया। डिकॉक पांच रन बनाकर आउट हुए। उमेश के बाद तुरंत ही शमी की शानदार गेंद ने हमजा की गिल्लियां उड़ा दी और मेहमान टीम को दूसरा झटका दे दिया।

दूसरे दिन आखिरी सत्र में बल्लेबाजी के लिए आई मेहमान टीम को लगातार दो झटके लगे। तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 9/2 से आगे खेलना शुरू किया। उमेश यादव ने तीसरे दिन की पांचवीं ही गेंद पर ही भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिला दी। उमेश यादव की अंदर आती गेंद को डुप्लेसि समझ नहीं पाए और बोल्ड हाे गए। मेहमान कप्तान सिर्फ एक रन ही बना पाए।

पारी के 28वें ओवर में रवींद्र जडेजा की तीसरी गेंद पर भारत ने अपना रिव्यू गंवा दिया। हमजा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट की अपील की गई थी। हालांकि अगली ही गेंद पर जडेजा ने हमजा को बोल्ड करके बावूमा के साथ उनके बड़ी साझेदारी को भी तोड़ दिया। मिडिल और लेग के आस पास उनकी सीधी गेंद को हमजा समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। हमाजा और बावूमा ने मिलकर 91 रन जोड़े।

Related Articles