नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने एक विकेट गंवाकर 77 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (19 रन) और मयंक अग्रवाल (34 रन) क्रीज पर हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने धीमी शुरुआत की। शुरुआत में गेंद हरकतें कर रही थी और इसी कारण दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल संभल कर खेल रहे थे। ऐसी ही कैगिसो रबाडा की एक गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों में चली गई।
रोहित ने 35 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका मारा। रोहित 14 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के बाद आए पुजारा ने भी संभल कर खेलने की रणनीति अपनाई। पहले सेशन में 25 ओवर फेंके गए। पहले सेशन में भारत ने रोहित शर्मा (14) के रूप में विकेट खोया।
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मेजबान अफ्रीका को गेंदबाजी सौंपी। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका ने डेन पीट की जगह एरिक नॉर्टजे को अंतिम 11 में शामिल किया है।
यह टेस्ट मैच विराट कोहली का बतौर कप्तान 50वां टेस्ट मैच है। वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे कप्तान हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 50 से ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी की है।