INDvSA: दूसरा टी20 मैच आज, दक्षिण अफ्रीका भारत में नहीं हारा, लेकिन भारत मोहाली में नहीं हारा, किसका टूटेगा रिकॉर्ड

नई दिल्ली (एजेंसी)। टी-20 इंटरनेशनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रतिद्वंद्विता की लंबी लिस्ट नहीं है। दोनों के बीच अब तक 13 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 8, जबकि साउथ अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं। दोनों के बीच 2 मैच (कोलकाता और धर्मशाला) रद्द हुए हैं।

लेकिन भारत अपनी धरती पर टी-20 में साउथ अफ्रीका को अब तक नहीं हरा पाया है। दोनों के बीच अब तक भारत में दो मुकाबले हुए हैं। ये दोनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते।

2 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में खेला गया मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता, जबकि उसी साल 5 अक्टूबर को कटक का मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट से जीता।

बुधवार को मौजूदा टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर भारत ने कभी टी-20 मुकाबला गंवाया नहीं है। 2009-2016 के दौरान भारत ने यहां दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार मोहाली में टी-20 खेलेगी।

Related Articles