भारत ने रचा तकनीकी इतिहास: ‘विक्रम’ माइक्रोप्रोसेसर लॉन्च, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

रायपुर, (अविरल समाचार). भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए अपना पहला स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर ‘विक्रम’ लॉन्च किया है। यह महत्वपूर्ण घोषणा Semicon India 2025 सम्मेलन के दौरान की गई।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का परिणाम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह उपलब्धि भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता और नवाचार क्षमता का सशक्त प्रमाण है।”

यह भी पढ़ें :

मराठा आंदोलन : हाईकोर्ट की सख्ती, मनोज जरांगे को आजाद मैदान खाली करने का आदेश

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि ‘विक्रम’ माइक्रोप्रोसेसर पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और इसका निर्माण खासतौर पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के स्पेस लॉन्च व्हीकल्स के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से भारत की स्पेस टेक्नोलॉजी को नई मजबूती मिलेगी और वैश्विक मंच पर देश की तकनीकी श्रेष्ठता को नई पहचान मिलेगी।

यह भी पढ़ें :

हनुमान जी को पसंद हैं पान का बीड़ा, जाने कैसे अर्पित करें, कैसे बनाये

उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने जिस तीव्र गति से अर्धचालक निर्माण (Semiconductor Manufacturing) के क्षेत्र में प्रगति की है, वह “विकसित भारत” की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है।

मुख्यमंत्री ने इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को हार्दिक बधाई और अभिनंदन दिया। उन्होंने कहा, “यह सफलता स्वर्णिम भारत की नई पहचान है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।”

Related Articles