IIT Patna के कैंपस में हुई गोलीबारी, 3 घायल

पटना (एजेंसी). बिहटा स्थित आईआईटी (Indian Institute of Technology) कैम्पस में बुधवार रात को चौंकाने वाली वारदात हुई. यहां पर बेखौफ अपराधियों ने खुलेआम गाेलीबारी की जिसमें तीन मजदूरों को गोली लगी. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने के लिए चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आठ युवक आए थे और अचानक काम कर रहे मजदूरों पर गोलियां बरसा दीं. सूत्रों के अनुसार मामला रंगदारी से जुड़ा बताया जा रहा है.

वहीं वारदात के पीछे स्‍थानीय बदमाशों और कॉन्ट्रेक्टर के बीच का विवाद भी कारण बताया जा रहा है. स्थानीय बदमाशों की कॉन्ट्रेक्टर से विवाद के बाद मारपीट हो गयी. इसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने IIT कैम्पस में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दहशत फैला दी.

घटना में घायल तीनों मजदूर को लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया. आईआईटी जैसे महत्वपूर्ण संसथान में घुसकर मारपीट और गोलीबारी की घंटना से संस्थान की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठा दिया है.

वहीं, पुलिस की काफी मशक्कत के बाद बिहटा में बढ़ रहे अपराध को थोड़ा कम किया गया था, लेकिन एकाएक हुए इस बड़ी घटना ने न सिर्फ आम लोगों को डरा दिया बल्कि अपराधियों ने अपनी मजबूत मौजूदगी का भी अहसास करवा दिया है.

Related Articles