ICC ने बढ़ाई इनामी राशि, जितने वाली टीम ट्रॉफी के साथ मालामाल भी होगी

नई दिल्ली (एजेंसी)। क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण अब बस कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा। 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी। इंग्लैंड-वेल्स में में होने वाला यह घमासान 46 दिनों तक चलेगा।

इस दौरान सभी टीमें विश्व कप जीतने के लिए अपना जोर लगाते दिखेंगी। इस महामुकाबले को देखते हुए ICC ने भी कमर कस ली है। वर्ल्ड कप को अधिक रोमांचक बनाने और तैयारियों को मजबूत करने के बीच ICC ने बड़ा फैसला लेते हुए 12वें संस्करण के लिए इनामी राशि में भी बढ़ोतरी कर दी है।

ICC वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम को $4 मिलियन (तकरीबन 28 करोड़ रुपए) का इनाम देगी। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम यह राशि अपने साथ ले जाएगी।

इसके अलावा रनर-अप को मिलेगा $2 मिलियन (तकरीबन 14 करोड़ रुपए) का इनाम। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को यह राशि दी जाएगी। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली यानि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को मिलेगा $800,000 (यानि तकरीबन 5.5 करोड़ रुपए) का इनाम। इसके अलावा लीग स्टेज के मैच जीतने वाली टीमों को भी $40000 की इनामी राशि दी जाएगी।

Related Articles