Facebook का Twitter, Instagram अकाउंट हुआ हैक, दुबई के इस हैकिंग ग्रुप ने बताई कमजोर सिक्योरिटी

नई दिल्ली (एजेंसी). दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook) के ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram) और मैसेंजर अकाउंट के हैक होने की खबर है। इस हैकिंग को हैकिंग ग्रुप OurMine ने अंजाम दिया है। हालांकि अब सभी अकाउंट को री-स्टोर कर लिया गया है। बता दें कि अवरमाइन ग्रुप इससे पहले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ट्वीटर के सीईओ जैक डॉर्सी का अकाउंट हैक कर चुका है। इसी ग्रुप ने इसी साल जनवरी में यूएस नेशनल फुटबॉल लीक टीम का अकाउंट हैक किया था।

अवरमाइन ने फेसबुक के ट्विटर अकाउंट को हैक करके पोस्ट किया, ‘हाय, हम लोग अवरमाइन हैं। वेल, फेसबुक को भी हैक किया जा सकता है, लेकिन इसकी सिक्योरिटी कम-से-कम ट्विटर से मजबूत है। अपने अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए हमसे संपर्क करें: contact@ourmine.org सिक्योरिटी सर्विस के लिए ourmine.org पर विजिट करें।’

फेसबुक ने भी इस भी हैकिंग की पुष्टि करते हुए कहा है उसके कुछ कॉर्पोरेट सोशल अकाउंट को हैक किया गया था जिन्हें अब री-स्टोर कर लिया गया है, वहीं ट्विटर ने भी फेसबुक के अकाउंट के हैक होने की पुष्टि कर दी है। ट्विटर ने कहा है कि हैकिंग की जानकारी मिलते ही अकाउंट को लॉक कर दिया गया।

OurMine ग्रुप साल 2016 से एक्टिव है। कहा जाता है कि इस ग्रुप में दुबई के कुछ युवा हैं। फेसबुक अकाउंट को ठीक उसी तरह हैक किया गया है जिस तरह पिछले महीने नेशनल फुटबॉल लीक टीम का अकाउंट हैक किया गया था। इस ग्रुप ने Marvel इंटरटेनमेंट का भी ट्विटर अकाउंट हैक किया था।

Related Articles