IPL 2020 : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2020 के 41 वें मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अब तक का सबसे बुरा सीजन साबित हुआ है. चेन्नई की टीम ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से केवल उसे 3 में जीत मिली है. जबकि 7 में उसे हार झेलनी पड़ी है. सीएसके अंक तालिका में 8वें स्थान पर है. स्थिति यह है कि टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है. किस्मत के भरोसे वह दाव खेल सकती है, लेकिन इसके लिए उसे अपने बाकी बचे चारों मैच जीतने होंगे.
वहीं, मुंबई इंडियंस टीम की बात की जाए तो उसका प्रदर्शन इस सीजन बेहतरीन रहा है. मुंबई की टीम ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है. जबकि 3 में उसे हार झेलनी पड़ी है. मुंबई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. मुंबई को पिछले मैच में हार मिली थी. उसने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दो सुपर ओवर खेले थे, लेकिन अंत मे हार गई. चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं. आज का मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा. शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 का मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2020 का मैच शुक्रवार 23 अक्टूबर को होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
सीएसके: महेंद्र सिंह. धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन.
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: सैम कर्रन, एन जगदीसन, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर साईं किशोर, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल/जेम्स पैटिनसन, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.