Covid-19 से जुड़े एक करोड़ 80 लाख फर्जी इमेल को हर रोज कर रहे ब्लॉक- Google

नई दिल्ली(एजेंसी): जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है वहीं दूसरी तरफ साइबर क्रिमिनल इस मुश्किल घड़ी में फ्रॉड करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. एक रिपोर्ट में पता चला है कि कोरोना वायरस के बीच दुनियाभर में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहे हैं.

गूगल पर साइबर अटैकर्स लोगों को कोरोना वायरस से जुड़े फर्जी मेल भेज कर अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. गूगल ने दावा किया है कि वह हर दिन जीमेल से करीब एक करोड़ 80 लाख फर्जी मेल को ब्लॉक कर रहा है.

गूगल ने कहा है कि इस महामारी के बीच पूरी दुनिया में फिशिंग अटैक्स बढ़ गए हैं. फिशिंग अटैक में अपराधी ईमेल के माध्यम से यूजर्स को झांसा देकर उनके पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डीटेल जैसी प्राइवेट डीटेल प्राप्त करने करते हैं.

गूगल ने बताया कि वो हर दिन दस करोड़ फिशिंग ईमेल्स ब्लॉक कर रहा था. जिसमें करीब पौने दो करोड़ इमेल्स कोरोना वायरस से जुडे़ हैं. कंपनी का मानना है कि फिशिंग अटैक इस महामारी के बीच सबसे आसान क्राइम का जरिया बन गया है. पूरी दुनिया में करीब डेढ़ अरब लोग जीमेल का यूज करते हैं.

साइबर अपराधी कोरोना वायरस को लेकर भावुक संदेश भेजकर जालसाजी की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे अपराधी WHO के नाम पर झूठे मैसेज भेजकर डोनेशन की मांग कर रहे हैं. गूगल ने दावा किया है कि वह ऐसे इमेल्स को 99.9 फीसदी तक ब्लॉक कर रहा है.

Related Articles