नई दिल्ली (एजेंसी). Covaxin (कोवैक्सीन) : भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने राज्यों को अपनी Covaxin (कोवैक्सीन) किस दर पर दी जाएगी इस बात की आज घोषणा के गई. समाचार एजेंसी ANI ने इस आशय की खबर दी हैं.
यह भी पढ़ें :-
अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) 14 मई को जाने क्या हैं खरीददारी का शुभ मुहूर्त
Covaxin (कोवैक्सीन) की दर पर समाचार एजेंसी ANI के अनुसार भारत बायोटेक ने राज्यों को टीकाकरण के लिए आपूर्ति की जाने वाली अपनी वैक्सीन Covaxin (कोवैक्सीन) की दर की आज घोषण कर दी हैं. उन्होंने राज्य सरकारों को वैक्सीन रु. 600/डोस में देने का फैसला किया हैं. वहीं निजी हॉस्पिटल को ये वैक्सीन रु. 1200/डोस में आपूर्ति की जाएगी.
यह भी पढ़ें :-
रायपुर में लॉकडाउन बढ़ा, आदेश जारी, देखें क्या है नई गाइड लाइन
उल्लेखनीय हैं कि राज्य सरकारें एक देश एक दाम की मांग कर रही थी. देश के कई मुख्यमंत्रियों ने इस आशय में प्रधानमंत्री और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी चर्चा की थी. भारत बायोटेक कंपनी की इस घोषणा के बाद ये देखना होगा की अब केंद्र सरकार राज्यों की कम दर की मांगों में क्या एक्सन लेती हैं.
यह भी पढ़ें :-
WhatsApp : जाने कैसे सेव करें मनपसंद स्टेटस
#COVID19 | Following the Govt of India directives, we announce the prices of COVAXIN vaccines – Rs 600 per dose for state hospitals and Rs 1,200 per dose for private hospitals: Bharat Biotech pic.twitter.com/1m8On8mhKD
— ANI (@ANI) April 24, 2021
यह भी पढ़ें :-