नई दिल्ली (एजेंसी) : भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) ने एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए 4जी वाउचर्स रिवाइज किए हैं। अब जियो के उपभोक्ताओं को इन सभी डाटा वाउचर्स में पहले की तुलना में ज्यादा डाटा और नॉन-जियो एफयूपी मिनट मिलेंगे। आपको बता दें कि जियो इससे पहले भी ज्यादा-से-ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए नए प्लान लॉन्च करने के साथ-साथ पुराने रिचार्ज पैक अपडेट करते आई है। तो आइए इन नए 4जी डाटा वाउचर्स पर डालते हैं एक नजर
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस : आज रात से मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड और नागपुर बंद, आवश्यक सेवाए रहेंगी उपलब्ध
11 रुपये वाला वाउचर
जियो के यूजर्स को इस वाउचर में 800 एमबी डाटा और 75 नॉन-जियो एफयूपी मिनट मिलेंगे।
21 रुपये वाला वाउचर
जियो के यूजर्स को इस वाउचर में 6 जीबी डाटा और 500 नॉन-जियो एफयूपी मिनट मिलेंगे।
यह भी पढ़ें :-
16 साल में सबसे सस्ता हुआ कच्चा तेल, नहीं बदले पेट्रोल और डीजल के दाम
51 रुपये वाला वाउचर
जियो के यूजर्स को इस वाउचर में 2 जीबी डाटा और 200 नॉन-जियो एफयूपी मिनट मिलेंगे।
101 रुपये वाला वाउचर
जियो के यूजर्स को इस वाउचर में 12 जीबी डाटा और 1000 नॉन-जियो एफयूपी मिनट मिलेंगे।
यह भी पढ़ें :-
31 मार्च को लांच होगा 108 मेगापिक्सल वाला Xiaomi Mi 10, जानें खासियत
251 रुपये वाला वाउचर
जियो के उपभोक्ताओं को इस पैक में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। हालांकि, कंपनी इस प्लान के साथ नॉन-जियो एफयूपी मिनट नहीं देगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 51 दिनों की है।
उपभोक्ताओं को पुराने डाटा वाउचर्स में सिर्फ डाटा की सुविधा मिलती थी। लेकिन कंपनी यूजर्स को वाउचर्स के साथ एफयूपी मिनट नहीं देती थी।