CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, यूपी में 50 जगहों पर भी विस्फोट की चेतावनी

लखनऊ: यूपी पुलिस के 112 कंट्रोल रूम पर लगातार धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. इमरजेंसी सर्विस यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. साथ ही यूपी के 50 अलग-अलग जगहों पर भी विस्फोट करने की चेतावनी दी गई है. इस बीच एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कालीदास मार्ग पर आस-पास वीआईपी रहते हैं. पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है और जगह-जगह तलाशी कर रही है.

मई महीने में भी ऐसी ही धमकी सीएम योगी आदित्यनाथ को दी गई थी. इन मामले में मुंबई के कामरान अमीन को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. मई में मुंबई से पकड़े गए कामरान अमीन की गिरफ्तारी के बाद दूसरी बार ये धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद शासन हरकत में आ गया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की पहले भी धमकियां मिलती रही हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सीएम योगी आदित्यनाथ पर देश के सभी मुख्यमंत्रियों से ज्यादा खतरा है. पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आतंकवादियों के निशाने पर रहे हैं. आईबी ने पहले भी उनकी सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. उन्हें Z+ सिक्योरिटी भी मिली हुई है. लगातार जान से मारने की धमकियों के चलते योगी आदित्यनाथ को सांसद बनने से पहले केंद्र सरकार की तरफ से Z level की सिक्योरिटी मिली हुई थी, जिसके सीएम बनने के बाद बढ़ाकर Z+ कर दिया गया है.

Related Articles