CM भूपेश बिहार चुनाव प्रचार के लिए आज होंगे रवाना -पहले पश्चिम बंगाल, फिर बिहार की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

रायपुर (अविरल समाचार) : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिहार चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए रवाना होंगे। दो दिवसीय अपने दौरे दौरे के दौरान वो बिहार के अलग-अलग विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। वो बिहार के कई चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे। आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले पश्चिम बंगाल स्पेशल प्लेन से रवाना होंगे, वहां से वो बिहार के कटिहार जायेंगे। मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार पर रवाना होने से पहले ट्वीट किया है.

दोपहर 12 बजे रवाना होकर वो डेढ़ बजे पश्चिम बंगाल के बगोदरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से 2 बजे वो बिहार के कटिहार जिला के लिए रवाना हो जायेंगे। चुनावी सभा को वो कटिहार के कदवा विधानसभा में संबोधित करेंगे। शाम करीब पौने चार बजे वो पटना पहुंचेंगे और फिर रात्रि विश्राम वो पटना में ही करेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले दो बार मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा में चुनाव प्रचार लिए चा चुके हैं, जहां उन्होंने कई चुनावी रैली को संबोधित किया है और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की है।

Related Articles