छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के ऐसे श्रमिक जो कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट के लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हुए है, उनकी छत्तीसगढ़ वापसी के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है और उनकी वापसी के लिए शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह अन्य राज्यों के श्रमिक जो छत्तीसगढ़ के रास्ते से होकर अपने राज्यों में जाएंगे उनके लिए यह प्रावधान किया गया है कि वो राज्य की सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट पर अपना पंजीयन करा लें और वहीं पर रूके, उनके वहीं पर रूकने और भोजन की व्यवस्था रहेगी। छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे श्रमिकों को राज्य की सीमा से उनके राज्य की सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले बड़ा निर्णय लेते हुए कोटा में फंसे करीब ढ़ाई हजार बच्चों को छत्तीसगढ़ लाने का अहम फैसला लिया था, जिनके लिए छत्तीसगढ़ से करीब सौ बसों को भेजा गया था। सभी बच्चे धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ पहुंच रहेहैं, जिन्हें अलग-अलग जिलों में क्वारंटीन में रखा गया है।