रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय (Vishnudeo Sai) ने शपथ ली. वहीँ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) और महामंत्री विजय शर्मा (Viajay Sharma) ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई.
यह भी पढ़ें :
हिंदुत्व की भठ्ठी, संघ की आँच में जूदेव जी के हाथों आकार पाया कुंदन हैं विष्णुदेव
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रीगण नितीन गड़करी, मनसुख मंड़ाविया, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, संगठन प्रभारी अजय जामवाल सहित प्रदेश भाजपा के तमाम नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता एवं आम नागरिक शामिल थे.
यह भी देखें :
Live : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ कितने मंत्री कर रहे शपथ ग्रहण
शपथ ग्रहण के पूर्व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री साय ने सवेरे अवंती विहार एटीएम चौक स्थित छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दासुमन अर्पित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री साय जय स्तंभ चौक पहुंचे और छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके मातृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान को नमन किया।
यह भी पढ़ें :
आज का राशिफल : मेष, वृषभ, कर्क राशि वालों को लाभ, लोकप्रियता बढ़ेगी, मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों पर शत्रु पक्ष हावी
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के दृढ़ इच्छाशक्ति से छत्तीसगढ़ के लोगों की लंबे समय से चली आ रही अलग राज्य की मांग पूरी हुई। श्री वाजपेयी के प्रयासों से मध्यप्रदेश से अलग होकर 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया। श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 1990 में ही तय कर दिया था कि छत्तीसगढ़ को राज्य बनाना है। श्री वाजपेयी छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति और वन संपदा से बेहद लगाव रखते थे। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य की मांग 1965 से ही शुरू हो गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पूरा किया।
यह भी पढ़ें :
2 Comments
Comments are closed.