
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज की कोर कमेटी द्वारा राधाअष्टमी पर्व मनाया गया. राजधानी रायपुर के इस्कॉन मंदिर टाटीबंध में श्रीजी के चरणों में चुनरी पायल और श्रृंगार सामग्री अर्पित की गई.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कौशिक कट्टा ने समाज की तरक्की के लिए राधा रानी से प्रार्थना की. इस दौरान कमलेश नथवाणी, हितेश भाई रायचुरा, मनीष भाई सोनी, प्रशांत भाई ठक्कर, भावना बेन कट्टा, शिवांगी बेन पोमल, कविता नथवाणी, वैष्णवी नथवाणी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
