रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 : भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी की गाड़ी से लाखों रूपये बरामद होने की खबर हैं. सोशल मीडिया में इसका विडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. छत्तीसगढ़ में दुसरे चरण का मतदान प्रारंभ होने के कुछ घंटो पहले ही प्रत्याशी की गाड़ी से बड़ी रकम बरामद होने से तनाव का माहौल बन गया है. निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही हैं.
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की गाडी में लगभग 11.50 लाख नगद बरामद होने की खबर हैं. पाली तानाखार विधानसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रामदयाल उइके की गाडी से देर रात यह रकम बरामद हुई हैं. रामदयाल पर वोट के बदले नोट बाटने का भी आरोप लगा हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात 1 बजे पुलिस ने उन्हें गांव में भारी भरकम कैश के साथ पकड़ा है. उइके पसान क्षेत्र के ग्राम मकुआ अमल्डीहा में ग्रामीणों से वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस को खबर मिली की ग्रामीणों को नोट बाटें जा रहे हैं. इस पर पुलिस से तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची. उनकी गाडी की तलाशी लेने पर नगद राशि एक थैले में 11.50 लाख मिलने की खबर हैं.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं को सबसे पहले इस बात की खबर लगी जिसके बाद बड़ी संख्या के पार्टी के कार्यकर्त्ता वहां पर पहुँच गए और गाडी को घेर लिया. और उसका विडियो बनाया गया. जिसेक बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. जिस पर पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गाडी की तलाशी में नगद रकम बरामद हुई हैं.
देखें विडियो :-