शहर का संग्राम 2019 : रायपुर में 426 और प्रदेश में दो हजार लड़ेंगे चुनाव

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में  तस्वीर अब साफ हो चुकी है. नामाकंन वापसी के आखिरी दिन सोमवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए. इसके लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने दावे किये हैं दोनों दलों का कहना हैं की हमने अपने अधिकांश बागियों को मना लिया हैं. जो बचे हैं उन्हें भी एक दो दिन में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए मना लिया जायेगा.

यह भी पढ़ें :

कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर आई नन्ही परी

रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में 603 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था उनमे से 178 ने नाम वापस लिया. अब कांग्रेस, BJP और निर्दलीय मिलाकर कुल 426 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं।

यह भी पढ़ें :

दिल्ली : किराड़ी फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, 8 दमकल गाड़ियां मौके पर

प्रदेश के अन्य नग​रीय निकायों की में सूरजपुर में 253, सरगुजा में 214 धमतरी में 376, राजनांदगांव में 520, नारायणपुर में 49, कांकेर में 261, दंतेवाड़ा में 278, बीजापुर में 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान 21 को और परिणाम 24 दिसंबर को आना हैं.

यह भी पढ़ें :

नागरिकता बिल पर उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी विरोध, नहीं खुली दुकानें, परीक्षा स्थगित

Related Articles

Comments are closed.