बीजापुर : बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में तृतीय चरण के तहत् 7 सितम्बर 2020 तक प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है। उक्त संबन्ध में कुलसचिव बस्तर विश्व विद्यालय जगदलपुर द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत् महाविद्यालयों में किसी पाठ्यक्रम, विषय समूह, वर्ग एंव लिंग के लिए पर्याप्त संख्या में ऑनलाईन पंजीयन या आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं, तो ऐसे महाविद्यालयों द्वारा जिस पाठ्यक्रम, विषय समूह, वर्ग एवं लिंग के लिये एडमिशन रिओपन रिक्वेस्ट किया जायेगा और केवल उन्हीं पाठ्यक्रम, विषय समूह में चयन किये गये वर्ग एंव लिंग के आवेदक छा़त्रछात्राएं निर्धारित तिथि एंव समय तक विश्वविद्यालय के पोर्टल में ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन कर सकेंगे।
तृतीय चरण में पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची, प्रथम एंव द्वितीय चरण में निर्धारित तिथि एवं समय तक पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन तथा आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी छात्र-छात्राओं की जिनका नाम महाविद्यालय द्वारा प्रथम एवं तृतीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत जारी मेरिट सूची में नहीं आया हो अर्थात पोर्टल में एड टू मेरिट नहीं किया गया है, की सूची और उपरोक्तानुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के आवदेेक छात्र-छात्राओं की संयुक्त सूची महाविद्यालय पोर्टल में लाॅगिन कर 8 सितम्बर 2020 को अपरान्ह 12 बजे से ऑनलाईन प्राप्त अर्थात डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं 9 सितम्बर 2020 तक अनिवार्य रुप से मेरिट-चयन सूची जारी करेंगे।
तृतीय चरण के तहत् मेरिट-चयन सूची में आने वाले छात्र-छात्रओं को 15 सितम्बर 2020 तक महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करना अनिवार्य होगा। महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की यूजर आईडी को पोर्टल में एडमिटध्वेरिफाईड एंड एडमिटेड में क्लिक कर अनिवार्य रुप से लाॅक करना होगा, ताकि प्रवेशित छा़त्र-छात्राएं विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा अधिसूचित तिथि अवधि में ऑनलाईन नामांकन कर सकें।