CAA पर अमल करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, 32 हजार शरणार्थियों की सूची गृह मंत्रालय को भेजी

लखनऊ (एजेंसी). उत्तर प्रदेश (UP) सरकार ने गैर मुस्लिम शरणार्थियों की पहली लिस्ट गृह मंत्रालय (Home Ministry) को भेज दी है। इस लिस्ट में 19 जिलों को शामिल किया गया है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के अंतर्गत यूपी सूची भेजने वाला पहला राज्य बन गया है। लिस्ट में पीलीभीत जिले में सबसे ज्यादा शरणार्थी हैं। बता दें नागरिकता कानून के तहत पाकिस्तान (Pakistan), अफगानिस्तान (Afghanistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) से आने वाले अवैध शरणार्थियों को भारत (India) सरकार नागरिकता प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें :

मकर संक्रांति 2020 : आगमन होगा हाथी पर, सूर्य संबंधी दोष इस प्रकार होंगे दूर

उत्तर प्रदेश में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए 32 हजार से ज्यादा शरणार्थियों को चिह्नित किया गया है। प्रदेश सरकार ने पहले चरण में इन शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए सूची केंद्र सरकार को भेज दी है।

यह भी पढ़ें :

गुजरात : बेटी की चाह थी, बेटा हुआ तो कूड़े में छोड़ आए, माता-पिता गिरफ्तार

यूपी सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrekant Sharma) ने सोमवार को बताया, तीन देशों से आए हिंदू, बौद्ध, सिख, ईसाई और पारसी प्रदेश में रह रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की अधिसूचना जारी हो चुकी है और सीएए के दायरे में आने वाले शरणार्थियों को नागरिकता दी जानी है।

यह भी पढ़ें :

माइकल पात्रा को भारतीय रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर बनाया गया

जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर पहले चरण में 21 जिलों में 32 हजार से ज्यादा शरणार्थी चिह्नित किए गए हैं। शर्मा ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को शरणार्थी का पता लगाने का निर्देश दिया गया है। अन्य जिलों में भी आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी यह संख्या और भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें :

सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया दोषियों की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज की, 22 जनवरी को ही होगी फांसी

Related Articles