CAA के खिलाफ मुंबई में यशवंत सिन्हा की गांधी यात्रा, शरद पवार-प्रकाश अंबेडकर भी मौजूद

मुंबई (एजेंसी). नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) की गांधी शांति यात्रा की शुरुआत हो गई है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए मुंबई (Mumbai)  के गेटवे ऑफ इंडिया पर एनसीपी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) पहुंच गए हैं. उनके साथ नवाब मलिक, प्रकाश आंबेडकर और पृथ्वीराज चव्हाण भी मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी ओपी गुप्ता 16 तक न्यायिक रिमांड पर

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से यात्रा शुरू हो गई और कई राज्यों से होते हुए दिल्ली में खत्म होगी. गांधी शांति यात्रा के दौरान सरकार से मांग की जाएगी कि वह संसद में घोषणा करे कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) नहीं कराई जाएगी. यात्रा महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा से होकर 30 जनवरी को दिल्ली के राजघाट पर खत्म होगी.

यह भी पढ़ें :

निर्भया के एक दोषी विनय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की क्यूरेटिव पिटीशन, फांसी पर रोक की मांग

बीजेपी सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने अभी हाल में नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला किया था. दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया पहुंचे यशवंत सिन्हा ने कहा था कि केंद्र सरकार ने कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों जैसा बनाने का दावा किया था, लेकिन हालात ऐसे बन गए हैं कि अब पूरा देश ही कश्मीर बन गया है.

यह भी पढ़ें :

छपाक : छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री

Related Articles

Comments are closed.