रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ED की कार्यवाही लगातार जारी हैं. गत दिनों प्रदेश के अधिकारीयों और नेताओं के यहाँ ED ने कार्यवाही की थी. जिसके बाद आज आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार होने वाली ये दूसरी आईएएस अधिकारी हैं. इसके पूर्व ED ने समीर बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया था.
2010 बैच की IAS अधिकारी रानू साहू 3 दिन के लिए ED की रिमांड पर रहेंगी. साहू कृषि विभाग के संचालक पद पर पदस्थ थी. आज सुबह ED ने उन्हें गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया. जहाँ ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांग थी. जिस पर कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड दी है. ED ने कोल मामले में दर्ज मामला ECIR 09/2022 के तहत गिरफ़्तारी की है.
25 जुलाई को पुनः IAS अधिकारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि आइएएस रानू साहू पर कोयला परिवहन से लेकर डीएमएफ और सार्वजनिक खाद्य वितरण (पीडीएस) में भ्रष्टाचार करने का आरोप है. रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं. इससे पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं.
1 Comment
Comments are closed.