BCCI की नई एडवाइजरी कमिटी में आरपी सिंह, मदन लाल और सुलक्षणा

नई दिल्ली (एजेंसी). भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्यों की नियुक्ति कर दी है. तीन सदस्यीय सीएसी में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मदन लाल और रुद्र प्रताप सिंह तथा महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नाइक को शामिल किया गया है. बीसीसीआई के बयान के मुताबिक इस सीएसी का कार्यकाल एक साल का होगा.

यह भी पढ़ें

बजट 2020-21 : नई टैक्स छूट के लिए छोड़नी होंगी 70 रियायतें, पुराने टैक्स दर भी विकल्प में

नई सीएसी निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और चयन समिति के सदस्य गगन खोड़ा की जगह नई नियुक्तियां करेगी. नई चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी. चयन समिति में शामिल होने के लिए अजित अगरकर और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन के नामों की चर्चा है.

यह भी पढ़ें

दिल्ली विधानसभा चुनाव : दो रुपये किलो आटा, छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, जानिए भाजपा ने संकल्प पत्र में कौन से वादे किए

मदन लाल ने भारत के लिए 39 टेस्ट और 67 वनडे मैच खेले. वह 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम की कोचिंग भी की है. इसके साथ ही चयन समिति के सदस्य भी रहे.

 आरपी सिंह उस टीम का हिस्सा थे, जिसने पहला टी-20 विश्व कप जीता था. सुलक्षणा भारतीय महिला टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट, 46 वनडे, 31 टी-20 मैच खेले हैं.

यह भी पढ़ें

पारिवारिक कारणों से Wipro के सीईओ आबिदअली नीमचवाला ने पद से दिया इस्तीफा

शुरुआत में गौतम गंभीर सीएसी के सदस्यों में से एक थे. लेकिन वह संसद सदस्य हैं, ऐसे में आरपी सिंह को चुन लिया गया. 34 साल के आरपी सीएसी में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं. मदन लाल 68 के, जबकि सुलक्षणा 41 साल की हैं.

यह भी पढ़ें

जब केजरीवाल पीएम मोदी के लिए पाक मंत्री से लड़ पड़े, कहा – ‘मोदी जी मेरे पीएम है, दखल बर्दाश्त नहीं’

Related Articles