नई दिल्ली (एजेंसी)। दूनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व कप्तान और दिग्गज सौरव गांगुली अब से कुछ ही देर में नामांकन भरेंगे। नए अध्यक्ष पद के लिए 47 वर्षीय गांगुली का नाम सबसे आगे चल रहा है। सोमवार को इसी कड़ी में गांगुली पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन, राजीव शुक्ला और जगमोहन डालमिया के साथ मुंबई में BCCI के ऑफिस पहुंचे हैं। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह भी सचिव पद के नामांकन के लिए पहुंचे हैं।
खबरों के मुताबिक बीसीसीआई चुनाव 23 अक्तूबर को होंगे। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के होने वाले इस चुनाव के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 14 अक्तूबर दी गई है।
बता दें कि सौरव गांगुली के पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है। गौरतलब है कि बीसीसीआई के विभिन्न पदों पर चुने जाने वाले नए अधिकारी 23 अक्तूबर को होने वाला सालाना आम बैठक के बाद अपने पद और जिम्मेदारी संभालेंगे।
47 वर्षीय सौरव गांगुली ने कहा कि निश्चित तौर पर यह बहुत अच्छा अहसास है, क्योंकि मैंने देश के लिए खेला है और कप्तान भी रहा हूं। अध्यक्ष पद की दौड़ में बृजेश पटेल को पछाड़ने के बाद अब दादा इस पद के अकेले उम्मीदवार रह गए हैं। हालांकि कूलिंग ऑफ अवधि के कारण उन्हें जुलाई में पद छोड़ना होगा।