Article 370: फारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा – गृहमंत्री गलत बोल रहे, मुझे नज़रबंद किया गया

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हो चुका है, सूबे को दो हिस्सों में बांटकर दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जा चुका है। इस बीच बड़ा सवाल है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला कहां हैं? यही सवाल एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने लोकसभा में उठाया। जिसपर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह अपनी मर्जी से घर में हैं और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इस बीच फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह गलत बोल रहे हैं, मुझे नजरबंद किया गया था। मैंने डॉक्टर के पास भी जाने की कोशिश की। मुझे नहीं जाने दिया गया. मेरे घर के बाहर डीएसपी और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई।

सुप्रिया सुले ने लोकसभा में पूछा, “मैं सीट संख्या 462 पर बैठती हूं, फारूक अब्दुल्ला 461 नंबर सीट पर बैठते हैं। वह जम्मू-कश्मीर से चुने गए हैं। मैंने उनको यहां नहीं सुना। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगी की यह चर्चा अधूरी है।” लोकसभा में आज जम्मू-कश्मीर पर चर्चा चल रही है।

सुप्रीया सुले के सवाल पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “फारूक अब्दुल्ला को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है। वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं।” इसके बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि मंत्री गलत बोल रहे हैं, घर में ही हिरासत में लिया गया।

आपको बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर पर फैसला लिए जाने से एक दिन पहले आधी रात को बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था। उसके अगले दिन नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इन नेताओं में उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और सज्जाद लोन जैसे नेता हैं।

Related Articles