
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से अपनी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने मालदीव से कुछ बोल्ड बिकिनी फोटोज़ पोस्ट की हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें:
Karwa Chouth 2025: 10 अक्टूबर को रखा जाएगा अखंड सौभाग्य का व्रत, जानिए आपके शहर में कब निकलेगा चांद

इन तस्वीरों में अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) का ग्लैमरस अवतार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। उनका यह बोल्ड लुक इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। अब तक 51 हजार से ज्यादा लोग इन तस्वीरों को लाइक कर चुके हैं, वहीं 15 हजार से अधिक कमेंट्स भी आ चुके हैं, जिनमें फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

अभिनेत्री अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में फिल्म ‘इस्साक‘ से की थी, जिसमें उन्होंने अभिनेता प्रतीक बब्बर के साथ काम किया था। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘अनेगन‘ और जैकी चेन के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट ‘कुंग फू योगा‘ में भी अभिनय किया।
यह भी पढ़ें :
आज का राशिफल : सिंह, तुला, कुंभ राशि वालों को भौतिक सुख, लाभ, वृषभ, मिथुन, कन्या राशि मानसिक दबाव, हानी

बॉलीवुड में अमायरा ने ‘मिस्टर एक्स‘, ‘कालाकांडी‘ जैसी फिल्मों में काम किया है, वहीं तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्होंने ‘मनसुकु नचिन्दी‘ और ‘राजुगाडु‘ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई।

फिलहाल अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने ट्रैवल एवं लाइफस्टाइल से जुड़ी तस्वीरों के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
