नई दिल्ली(एजेंसी): ऑनलाइन सेलिंग साइट Amazon पर जल्द ही सेल शुरु होने वाली है. जिसमें स्मार्टफोन, टीवी, एक्सेसरीज, अन्य गैजेट्स पर ग्राहकों को काफी भारी मात्रा में डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है. वहीं कई ग्राहक Amazon Prime Day sale का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल Amazon Prime Day sale के दौरान ग्राहकों को आवश्यक कई जरूरी चीजें काफी कम कीमत में मिल जाती हैं.
Amazon Prime Day sale अगले महीने में 6 अगस्त से शुरू होकर 7 अगस्त से चलेगी. प्राइम डे की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न प्राइम सदस्यों के लिए होती है. जिसमें खरीदारों को कई श्रेणियों में कई उत्पादों पर भारी छूट मिल सकती है.
Amazon पर पावर बैंक के कई उत्पाद उपलब्ध हैं. जिनमें जियोमी, वोट, एम्ब्रेन के अलावा कई बड़ी कंपनियों के पावर बैंक मिल सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन पावर बैंक पर Amazon Prime Day sale के दौरान 70 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट मिल सकता है.
Amazon पर ग्राहकों को कई बेहतर क्वालिटी के हेडफोन्स और साउंड सिस्टम मिलते हैं. इन साउंड सिस्टम और हेडफोन्स पर इस बार Amazon Prime Day sale के दौरान 70 प्रतिशत तक की भारी छुट मिलने की उम्मीद की जा रही है. Amazon पर ग्राहकों को जेबीएल, बोट, सोनी जैसी बड़ी कंपनियों के साउंट सिस्टम और हेडफोन्स मिलते हैं.
सेल के दौरान कई ग्राहक बजट फोन पर डिस्काउंट का इंतजार करते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि Amazon Prime Day sale के दौरान ग्राहकों को बजट स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकती है. खरीदारों को Samsung Galaxy M21, Samsung Galaxy M11, Redmi 8A Dual, Vivo V19, Vivo S1 Pro, Oppo F15 पर छूट मिल सकती है.
Amazon पर ग्राहकों को स्मार्ट टीवी के रूप में Xiaomi, Samsung, Vu, Sanyo, TCL, Onida, Kodak की स्मार्ट टीवी मिलती हैं. जिस पर इस बार होने जा रही Amazon Prime Day sale के दौरान 60 प्रतिशत तक की भारी छुट मिलने की उम्मीद है.
Amazon पर एचपी, डेल, एप्पल, एसर, लेनोवो, आसुस, एमएसआई के बहुत से लैपटॉप की बिक्री होती रहती है. वहीं सेल के दौरान उम्मीद है कि इन ब्रैंड के महंगे लैपटॉप पर 30 हजार तक की भारी छूट ग्राहकों को दी जा सकती है.