नई दिल्ली (एजेंसी). Amarnath Yatra 2021 (अमरनाथ यात्रा) : देश में कोरोना एक बार फिर डरावनी रफ्तार के साथ फैल रही है. पिछली बार की तुलना में कोरोना का संक्रमण करीब तीन गुणा अधिक रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. इसकी वजह से देश के अधिकतर कोविड-19 अस्पतालों में मरीजों के बेड फुल हो चुके हैं और स्थिति काफी भयावह हो चुकी है.
यह भी पढ़ें :-
भारत में कोरोना, सारे रिकार्ड धवस्त, 3 लाख से अधिक केस, जाने क्या हैं राज्यों के हाल
Amarnath Yatra 2021 (अमरनाथ यात्रा) श्राइन बोर्ड ने कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए जम्मू कश्मीर में Amarnath Yatra 2021 (अमरनाथ यात्रा) के रजिस्ट्रेशन पर अस्थाई रोक लगा दी गई है. श्राइन बोर्ड ने कहा कि वे पूरे मामले पर बेहद करीबी नजर बनाए हुए हैं और स्थिति सुधरने पर दोबारा खोल दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में भी दसवीं की परीक्षा रद्द, बारहवीं की स्थगित
In view of evolving COVID19 situation, registration for Amarnath Yatra is being temporarily suspended. The situation is being constantly monitored and it would be reopened once the situation improves: Shri Amarnathji Shrine Board
— ANI (@ANI) April 22, 2021
यह भी पढ़ें :-