पटना (एजेंसी)। बिहार में पान मसालों की बिक्री पर बैन एक साल के लिए बैन लगा दिया गया है। दरअसल पान मसाले के नमूनों की जांच के दौरान उनमें प्रतिबंधित मैग्नीशियम कार्बोनेट पाया गया। मैग्निशियम कार्बोनेट से हृदय की बीमारी सहित अनेक तरह की गम्भीर बीमारी होती है। राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त ने जन स्वास्थ्य के हित में विभिन्न ब्रांड के पान मसाला को 12 महीने के लिए बैन किया गया है। बिहार पान मसाले पर बैन लगाने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है।
पान मसाला के लिए फूड सेफ्टी एक्ट 2006 में दिए गए मानक के मुताबिक मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलाया जाना प्रतिबंधित है। इसलिए जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह बैन फिलहाल एक साल के लिए लगाया गया है। कुछ अन्य ब्रांडों का नमूना जांच के लिए भेज गया है, जिसके रिपोर्ट आने पर उस पर भी करवाई की जाएगी।