नई दिल्ली (एजेंसी)। अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी की नेता और भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक अजीबोगरीब बायान दिया है। उन्होंने बीजेपी नेताओं के निधन के संदर्भ में बेतूका बयान देते हुए कहा है कि विपक्ष मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है। साध्वी प्रज्ञा ने आज बीजेपी नेताओं की याद में रखी गई श्रद्धांजलि सभा में यह बात कही।
बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी के दो बड़े नेताओं का निधन हो गया। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से देश को बड़ा झटका लगा है। साध्वी का यह बयान इन्हीं नेताओं के निधन के संदर्भ में है। साध्वी ने कहा, “विपक्ष ने बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का इस्तेमाल किया है।” उन्होंने कहा, “मैं जब चुनाव लड़ रही थी तब एक महाराज जी आए थे, उन्होंने कहा था ये बहुत बुरा समय चल रहा है। आप अपनी साधना को बढ़ा लो। विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओ के लिए कर रहा है ऐसे में आप सावधान रहें।”
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब साध्वी प्रज्ञा ने इस तरह के बयान दिए हों। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में थीं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर भी आपत्तिजनकर बयान दिया था।