मेरठ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर हाजी सईद को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। हाजी सईद की शिमला से ही फेसबुक पर फोटो सामने आई थी, जिसमें वह एक याक पर सवारी कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने एक दिलचस्प घटनाक्रम में उसे दबोचा।
दरअसल, हाजी सईद उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिंसा फैलाने का मुख्य आरोपी है। मेरठ में इसी साल मार्च और फिर जून में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने का आरोपी हाजी सैयद लंबे समय से गायब था। इसके बाद पुलिस ने उसे मोस्ट वांटेड लिस्ट में डाल दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हाजी सईद की शिमला के पास कुफरी से याक की सवारी की तस्वीर सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई। सबसे पहले सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैश की और फिर एक टीम शिमला भेजी गई। अंत में फिर पुलिस ने उसे वहीं दबोच लिया।
मेरठ के एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि फेसबुक पर दिखी तस्वीरों के माध्यम से हमने उसके लोकेशन के बारे में पता चला। हमने उसके लोकेशन को ट्रैश किया और उसे गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि वह जून में प्रदर्शन के दौरान हिंसा का आरोपी था।
बता दें कि मेरठ के भूसामंडी में मार्च में अवैध कब्जा हटवाने पहुंची पुलिस को प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हिंसा भड़क गई और भीड़ ने 200 से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि कई फरार चल रहे थे।