INDvWI Test 1: पहले दिन रहाणे ने खेली 81 रनों की पारी, भारत 203/6

नई दिल्ली (एजेंसी)। अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार को तेज गेंदबाजी के अनुकूल ट्रैक पर 81 रन की पारी खेलकर अपने आलोचकों को जवाब देते हुए चुप करा दिया। इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बारिश से बाधित भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 203 रन बनाए। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। वर्षा बाधित इस मैच में कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्ला थमाया।

बार-बार हो रही बारिश से बाधित मैच के पहले दिन का खेल में केवल 68.5 ओवर ही डाले जा सके। हालांकि रहाणे ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 163 गेंदों का सामना करते हुए 10 बाउंड्री लगाईं।

इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पारी की पांचवें ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। ओवर की दूसरी ही गेंद पर केमार रोच ने मयंक अग्रवाल को होप के हाथों कैच आउट करवाया। आउट होने से पहले मयंक ने मात्र 5 रन बनाए।

मयंक के आउट होने के बाद पारी संभालने उतरे भरोसेमंद पुजारा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टीक नहीं पाए और चार गेंद खेलने के बाद रोच की ही गेंद पर आउट हो गए। पुजारा को भी रोच ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर होप के ही हाथों कैच करवाया। आउट होने से पहले पुजारा ने मात्र दो रनों का योगदान दिया।

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि विराट भी क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं रूक पाए और 9 रन बनाकर कैच आउट हुए। विराट को गेब्रियल ने ब्रूक्स के हाथों कैच करवाया।

यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों ही टीम का पहला मुकाबला और सीरीज है। पहले यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होना था, लेकिन अब बारिश के वजह से मैच में देरी से टॉस हुआ। रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

Related Articles