नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ है और इसमें बंद पड़े जनरल मोटर के प्लांट को चाइनीज कंपनी के टेक ओवर की कहानी को दिखाया गया है।
‘अमेरिकन फैक्ट्री’ को नेटफ्लिक्स और हायर ग्राउंड ने मिलकर बनाया है। इसकी शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी। बराक ओबामा का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री की वजह से दूसरे की जिंदगी को जानने का अच्छा मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, “एक अच्छी स्टोरी आपको दूसरे की जिंदगी को जानने का बेहतर मौका देती है। इसकी मदद से आप बहुत कुछ पा सकते हैं। इसलिए मैं और मिशेल इस डॉक्टूमेंट्री को करने के लिए तैयार हुए।”
इस डॉक्यूमेंट्री में उन मजदूरों की कहानी को भी दिखाया गया है जिन्हें 2008 की मंदी के चलते अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी। इनमें से कुछ लोगों को चीन की एक कंपनी में 6 साल बाद फिर से नौकरी भी मिली। मिशेल ओबामा ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री के शुरुआती पलों से उन्हें बहुत कुछ जानने को मिला।
नेटफ्लिक्स के लिए डील के तहत प्रोडक्शन का सारा काम हायर ग्राउंड ने किया है। हालांकि यह डील कितनी बड़ी रकम में हुई है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।