बांग्लादेश सीरीज़ के बीच लसिथ मलिंगा लेंगे वनडे क्रिकेट से संन्यास

नई दिल्ली (एजेंसी)। श्रीलंका के लेजेंड पेस गेंदबाज लसिथ मलिंगा अब वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद वो वनडे क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे। इस बात का एलान श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने किया। मलिंगा को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए 22 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था। तीन मैचों की वनडे सीरीज 26 जुलाई, 28 जुलाई और 31 जुलाई को है।

टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने इस बात की पुष्टि की है कि तेज गेंजबाज और पूर्व कप्तान बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे।

उन्होंने कहा, “वो सीरीज का पहला मैच खेलेंगे। इसके बाद वो क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने फिलहाल मुझे यही कहा है। मुझे नहीं पता कि उनकी सेलेक्टर्स से क्या बात हुई है लेकिन वो अपना आखिरी मैच खेलेंगे।”

35 साल के मलिंगा श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा वनडे में विकेट हैं। सिर्फ 219 इनिंग्स में उनके नाम कुल 335 विकेट हैं। सिर्फ मुरलीधरन 523 विकेट और चमिंडा वास 399 विकेट के साथ पहले और दूसरे नंबर पर हैं।

मलिंगा साल 2011 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन दूसरे फॉर्मेट में वो अभी भी खेल रहे थे।

Related Articles