प्रयागराज (एजेंसी)। प्रयागराज में सोमवार सुबह दिनदहाड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट 3A से प्रेमी जोड़े के अपहरण होने की खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर से प्रेमी जोड़े का बंदूक के बल पर कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जानकारी के अनुसार, यह प्रेमी जोड़ा प्रेम विवाह करने के बाद हाईकोर्ट में सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचा था। इस दौरान दंपती का हाईकोर्ट के अंदर जाने से पहले ही गेट 3A से अपहरण कर लिया गया। यूपी-82 नंबर की काली गाड़ी से हथियारबंद बदमाश आए थे।
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को फतेहपुर से पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, सभी सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, युवती का नाम रूबी है, जो अमरोहा जनपद की रहने वाली है और युवक का नाम शमीम अहमद है, जो मुरादाबाद का रहने वाला है। दोनों आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में शादी करने जा रहे थे, तभी यूपी 20 BH7786 नंबर वाली गाड़ी ने दोनों का अपहरण कर लिया। दोनों को फतेहपुर के खागा बॉर्डर के पास से बरामद किया गया।
प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एसएन साबत ने बताया कि दपंती इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सुरक्षा की मांग के लिए आए थे। सोमवार सुबह अदालत परिसर से अपहरण हो गया। अपहरणकर्ता हथियारों से लैस थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपहरण की खबर के बाद पुलिस अलर्ट हुई। जिसके बाद नाकेबंदी कर दी गई। बिजनौर की गाड़ी बताई जा रही है, जिसे इलाहाबाद कौशांबी बॉर्डर पर पकड़ लिया गया है। पुलिस का कहना है कि और जानकारी जुटाई जा रही है।