नई दिल्ली (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान 25 श्रद्धालु ऑक्सीजन की कमी के चलते बेसुध हो गए। उन्हें तत्काल यात्रा ट्रैक पर तैनात आईटीबीपी के जवानों ने ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन देकर मदद की।
12,000 फीट की ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। ऐसे में व्यक्ति बेसुध हो जाता है। जिसे आईटीबीपी के जवान ऑक्सीजन देकर मदद कर रहे हैं।
यात्रा ट्रैक पर गुरुवार सुबह पत्थर गिरने लगे। ट्रैक पर तैनात आईटीबीपी के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए श्रद्धालुओं को बचाया।
ऑक्सीजन लेवल मेंटेन करने के लिए आईटीबीपी के जवानों को श्रद्धालुओं की मदद के लिए यात्रा ट्रैक पर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ तैनात किया गया है।
यह सभी यात्री बालटाल के रास्ते पवित्र गुफा की तरफ जा रहे थे। जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। गत दिनों यात्रा के दौरान ही मेरठ के एक यात्री की ह्रदय गति रुक जाने से मौत भी हो चुकी है।