झारखंड: फॉल पर सेल्फी लेना महंगा पड़ा, नहाते हुए 2 छात्र डूबे

रांची (एजेंसी)। दोस्तों के साथ तोरपा के पेरवाघाघ फॉल घूमने गए दो छात्रों की रविवार को फॉल में डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्र रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले थे। इनमें हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट के हातिम एन्क्लेव में रहने वाला शादाब अनवर बेंगलुरु के एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता अब्दुल समद होटल व्यवसायी हैं। वहीं, घटना का शिकार हुआ दूसरा छात्र हिंदपीढ़ी के तस्लीम मस्जिद के पास रहने वाला आशाइस समद था। आशाइस एमिटी यूनिवर्सिटी में सेकेंड इयर का छात्र था। उसके पिता अनवर आलम डालटनगंज में सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं।

बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर आशाइस व शादाब समेत पांच दोस्त रांची से पेरवाघाघ घूमने के लिए गए थे। फॉल में नहाने के दौरान आशाइस व शादाब गहरे पानी में चले गए। दोस्तों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वहीं गड्ढा गहरा होने के कारण दोस्त उन्हें बचा नहीं सके और वहीं डूबकर दोनों की मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद तपकरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से देर शाम छात्रों के शवों को उफनती कारो नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए खूंटी भेज दिया। इधर, मौत की खबर मिलने के बाद दोनों के परिजन भी तोरपा पहुंचे। पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान दोस्त सेल्फी ले रहे थे। इसी क्रम में दो दोस्त गहरे पानी में डूब गए।

रांची से पांच दोस्त शादाब अनवर, आशाइस समद, कासिफ फिरोज, शाहिद व फैक कार से पेरवाघाघ जलप्रपात घूमने पहुंचे थे। दोपहर बाद शादाब और आशाइस फॉल के बाईं ओर नहाने के लिए पानी में उतरे। तभी शादाब पानी के बहाव की ओर जाने लगा। वह बगल में नहा रहे आशाइस को हंसते हुए कह रहा था पानी मुझे अंदर की ओर खींच रही है। आशाइस को लगा वह मजाक कर रहा है। फिर भी उसने गहरे पानी में जाते देख शादाब को पकड़ लिया।

शादाब को बचाने के चक्कर में आशाइस भी डूब गया। देखते-ही-देखते दोनों पानी के अंदर समा गए। इसके बाद वहां खड़े तीनों दोस्त शोर मचाने लगे, लेकिन वहां आसपास में और कोई नहीं था। एक दोस्त ने कार से तपकरा थाना जाकर सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को ढूंढने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद देर शाम को दोनों को पानी के अंदर से बाहर निकाला गया।

Related Articles